आज 9 सितंबर को मनाएंगे अक्षय कुमार अपना जन्मदिन,,जानिए कितने साल के हो गए अक्षय

Akshay Kumar Birthday: दोस्तों आज बॉलीवुड के सबसे बड़ा खिलाड़ी अक्षय कुमार अपना 55 वां जन्मदिवस मना रहे हैं। चलिए जानते हैं आज उनके बर्थडे से जुड़ी कुछ ख़ास बातें:

2022-akshay-kumar-birthday-started-career-with-modeling-

Happy Birthday Akshay Kumar: बॉलीवुड के सबसे बड़ा खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिल्म जगत के हाईएस्ट बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। एक्टर ने अपने हुनर के दम से बाॅलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। आज यानी 9 सितंबर को अक्षय कुमार अपना 55वां जन्मदिवस सेलिब्रेट करने वाले हैं। चलिए आज जानते हैं उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

2022-akshay-kumar-birthday-started-career-with-modeling-

अक्षय कुमार 9 सितंबर 1967  में जन्मे थे और उन्होंने अपने तीस साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया हैं।  कॉमेडी फिल्म हो या एक्सन मूवी फैमिली हो ड्रामा अक्षय ने हर किरदार को बखूबी अदा किया है। मॉडलिंग की फोटोज को देखकर अक्षय को सबसे पहले फिल्म ‘दीदार’ (Deedar) के लिए साइन किया गया था, लेकिन कुछ कारण वस सिनेमाघर में सबसे पहले "सौगंध" (Saugandh) फिल्म  रिलीज हुई थी। वैसे तो हर साल अक्षय कुमार चार से पांच फिल्म कर ही लेते हैं दोस्तों आपको बता दूं कि बहुत  साल 1994 में उनकी 1 साल में 11 फिल्में रिलीज हुई थीं।

"अक्षय कुमार ऐसे बने ‘खिलाड़ी कुमार’'

2022-akshay-kumar-birthday-started-career-with-modeling-

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार’ को "खिलाड़ी कुमार" के नाम से जानें जाते हैं क्योंकि अक्षय ने अपने फिल्मी करियर में 8 ऐसी फिल्में की हैं, जिनके टाइटल का नाम ‘खिलाड़ी’ रखा गया है।  अक्षय कुमार से खिलाड़ी कुमार बनने में ये आठ मूवी बहुत महत्वपूर्ण थी ‘खिलाड़ी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’, ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्में शामिल हैं।और ये फिल्मो को करने के बाद अक्षय कुमार को सब कोई  खिलाड़ी कुमार के नाम से पहचाने लगे।



एक समय लगातार फ्लॉप फिल्मों की लगी झड़ी

दोस्तों आप को बता दु कि अपने सक्सेसफुल करियर में अक्षय को बहुत बार मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा है। अक्षय कुमार की सबसे ब्लॉकबस्टर किरदार फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ (Phir Hera Pheri) को कहा जाता हैं लेकिन "फिर हेरा फेरी" से पहले लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हुई थी। लेकिन इसके बावजूद भी उनके हौसले और ब्रैंड वैल्यू में थोड़ी सी भी कमी नहीं आईं थीं। और यह साल भी 2022 अक्षय कुमार के लिए कुछ सही साबित नहीं हुई है। और अब तक जितने भी फिल्म रिलीज हुई हैं वह सभी  फ्लॉप रही है। लेकिन फिर भी अक्षय इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक हैं।

अक्षय कुमार के आने वाले फिल्में

2022-akshay-kumar-birthday-started-career-with-modeling-

दोस्तों अगर बात करें अक्षय के अपकमिंग फ़िल्मों की तो आने वाली फिल्म कि लिस्ट हैं ये हैं  ‘रामसेतु’ (Ram Setu) और ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) सहित 6 और प्रोजेक्टस हैं। अक्षय की आने वाली फिल्मों में ‘रामसेतु’ (Ramsetu) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए एकदम से  तैयार है। इस फिल्म का जुड़ाव हिंदू महाकाव्य रामायण से हैं। दोस्तों आपको बता दूं कि एक्टर की यह फिल्म इस साल 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं।


Share:
Copyright © Sunny 4U Shayari . Designed by Sunny4UShayari