Shilpa Shetty Welcome Ganpati Bappa: शिल्पा शेट्टी ने पूरे दिल से कैसे वेलकम किया गणेशजी का देखें इस विडियो में

Shilpa Shetty Welcome Ganpati Bappa: शिल्पा शेट्टी ने पूरे दिल से कैसे वेलकम किया गणेशजी का देखें इस विडियो में


बाॅलीवुड हिरोइन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान गणेश जी का स्वागत करते हुए उनकी मुर्ति को अपने घर लेकर आए हैं। दोस्तों वहीं गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश भर में खुब धूम-धाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में शिल्पा और राज (Shilpa welcomes Bappa) भी बप्पा को अपने घर ले आए हैं। भगवान गणेशजी की मूर्ति  को अपने घर लाते हुए दोनों पैपराजी ने दोनों को स्पॉट किया, जो वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा हैं

हाल ही में, शिल्पा शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के समय घायल हो गईं हैं और उनका एक पैर फ्रैक्चर भी हो गया। चोट लगे होने के कारण शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ मूर्ति को घर लाने के लिए नहीं जा  सकीं थीं। हालांकि, गणपति बप्पा के घर आने पर वो वॉकर के सहारे से बाहर निकलीं और बप्पा का दिल से स्वागत किया। 

मूर्ति को घर ले जाते दौरान राज कुंद्रा को अपने पूरे चेहरे पर शीशे का नकाब पहने हुए देखा गया। उन्होंने भगवान गणेश के सामने हाथ जोड़कर पुजा पाठ भी की और आशीर्वाद भी लिया।

Share:
Copyright © 2025 Sunny 4U Shayari . Designed by OddThemes