Samshera Movie Review in Hindi दो सालों के बाद आई हैं रणबीर कपूर की डबल रोल फिल्म जानिए कैसी है ये फिल्म Samshera Movie Review

Samshera Movie Review in Hindi, Samshera movie review

Movie Details:

Full Name: Shamshera
⚫ Language: Hindi
* Released Year: 2022
Size: 500MB | 1.3GB | 2.8GB
Quality: 480p | 720p | 1080p
. Source: WEB-DL
Genres: Action, Adventure, Drama
Cast: Ranbir Kapoor, Sanjay Dutt, Vaani
Kapoor
Format: MKV
*Subtitle: English

दोस्तों तकरीबन चार साल के लंबे  समय के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे रणबीर कपूर  दोस्तों फिल्म Shamshera कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्यादा 4350 और विश्वभर में 5500 टाकिज पर रिलीज हुई है। 150 करोड़ रुपए के भारी लागत में बनी हैं यह फिल्म को दिसंबर 2019 में रिलीज होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण यह फिल्म क़रीब ढाई साल लेट से रिलीज हुई है।


"फिल्म शमशेरा की स्टोरी"

दोस्तों यह फिल्‍म 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के जमाने के एक शहर काजा की कहानी है। राजपूतों के समय में उनके साथ मुगलों से लोहा ले चुके खमेरन जाति के लोग सहारे की खोज में काजा शहर पहुंचे थें, और वहां के ऊंची जाति के लोगों ने उन्हें स्वीकार करने से मना कर दिया था। तभी उनके सरदार शमशेरा यानी की (रणबीर कपूर) ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपने रहने और खाने पिने के लिए काजा शहर में चोरी चारी करना शुरू कर था। काजा शहर के लोगों ने अंग्रेजों के दरबार में खमेरन के खिलाफ गुहार लगाई। तब सरकार ने दरोगा शुद्ध सिंह यानी (Sanjay Dutt) को भेजा, जो शमशेरा और उसके साथियों को धोखे से काजा शहर के किले में अपना गुलाम बना लेता है।

दोस्तों वहीं अपने साथियों को छोडाने के लिए शमशेरा अपनी जान भी दे देता है। उसके बाद  कहानी 25 साल बाद फिर से दोबारा शुरू होता है, जब शमशेरा का बेटा बड़ा होता हैं और अपने बाप की तरह दिखने वाला बल्ली यानी (रणबीर कपूर) अपने बाप का अधुरा सपना पूरा करने के लिए मैदान में उतरता है। और उसका सामना भी दरोगा शुद्ध सिंह से ही होता है। क्या बल्ली अपने बाप का खमेरन की आजादी का सपना पूरा कर पाता है? या नहीं यह पता करने के लिए आपको टाॅकिज जाना होगा

शमशेरा' मूवी का रिव्‍यू

दोस्तों फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने बढ़िया सिनेमटोग्राफी, शानदार बैकग्राउंड स्कोर और सुपरस्टार संजय दत्त व रणबीर कपूर जैसे जबरदस्त ऐक्टर्स के भरोसे फिल्म को सुंदर बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। लेकिन फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स के चलते यह फिल्म चल नहीं पाई। हालांकि फिल्म में इंटरवल से पहले से लेकर क्लाईमैक्स तक कई ऐसे दृश्य आते हैं, जो दर्शकों में उत्सुकता लाता है। लेकिन कहानी को जरूरत से ज्यादा लंबा खिंचने के वजह से यह फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाती। जबकि फिल्म में एक दो को छोड़कर बाकी के गाने को बे जबरन डालें गये  हैं।

शमशेर मूवी ट्रेलर 

दोस्तों करीब पौने तीन घंटे की हैं यह फिल्म इसको एडिट करके  कम से कम आधा घंटा कम किया जाना था। अगर 'शमशेरा' को 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'केजीएफ' का पसंद नहीं आने वाला कॉकटेल कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। रणबीर ने फिल्म ने बेहतरीन काम किया है, तो संजय दत्त भी जमे हैं। हालांकि कई बार वह बचकाना भी लगते हैं। दोस्तों वहीं वाणी कपूर के पास भी फिल्म में डांस और रोमांस के अलावा कुछ और करने के लिए खास नहीं है। वहीं सौरभ शुक्ला और रोनित रॉय अपने रोल में जमे हैं।


Share:
Copyright © Sunny 4U Shayari . Designed by Sunny4UShayari