Superstar Singer 2 के मंच पर नेहा कक्कड़ के रोने पर ट्रोल करने वालों को Neha ने पलट कर जवाब दिया

Mahi-Ve-Song-Neha-Kakkar-Reply-to Trolls-Camera-said- Superstar-Singer-2-


Neha Kakkar Reply To Trolls: हाल ही में मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में आई थी. और इस शो में नेहा मेहमान के तौर पर हिस्सा दिखी थी. इस दौरान नेहा कक्कड़ एक कंटेस्टेंट्स की आवाज सुनकर बहुत इमोशनल हो गईं और बीच शो में ही रोने लग गई. कंटेस्टेंट्स नेहा के सुपरहिट सोंग माही वे सोंग को गाया. और इतने जबरदस्त तरीके से गाया कि सबको हिला के रख दिया. इसी दौरान नेहा कक्कड़  शो के बीच में ही रोने लग गई. नेहा के रोने पर बहुत से लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था. लेकिन अब उन्हें रोने पर ट्रोल करने वालों को नेहा कक्कड़ ने करारा जवाब दिया है. 

मशहूर सिंगर नेहा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से मुलाक़ात करके बातचीत की. और इसी दौरान उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बहुत सारी बातें भी की. नेहा कक्कड़ के रोने पर उन्हें ट्रोल करने वालों को सिंगर ने जवाब दिया है. नेहा कक्कड़ ने कहा, 'मैं ट्रोल करने वालों पर दोष नहीं लगा सकती, वैसे तो बहुत से लोग हैं जो कभी किसी

के लिए बिल्कुल भी भावुक नहीं होते हैं! जो लोग कभी भी भावुक ही नहीं होते हैं, उनको मेरा ये आंसू एकदम से नकली लगेंगी, लेकिन जो लोग मेरे जैसे संवेदनशील हैं, वे मुझे अच्छे से समझेंगे और मुझे रिलेट करेंगे. आज के समय में  ऐसे बहुत कम लोग हैं जो दूसरों के दर्द को समझते हैं और उनकी मदद करने के लिए सामने आते हैं. मुझे तो ऐसे लोगों का दुःख दर्द समझ आता है और मुझे इनकी मदद करना बहुत अच्छा लगता  है.'


इसके अलावा नेहा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से और भी बहुत सारी बातें की. दोस्तों आप सभी को बता दु कि हाल ही में सोनी टीवी चैनल ने सुपरस्टार सिंगर 2 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो अपने इंस्टाग्रा पर शेयर किया था. वीडियो में नेहा कक्कड़ पिंक कलर की ड्रेस में नजर आई थीं.और उनके पहुंचते ही शो में मौजूद जज उनका स्वागत करने लगते हैं. फिर वीडियो प्रोमो में दिखाया था कि कंटेस्टंट मनी ने नेहा कक्कड़ के गाना माही वे को अपनी जबरदस्त आवाज में गाया था. जिसे सुनने के बाद नेहा रोने लगी थीं. सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ के रोते हुए देखकर यह वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था.

Share:
Copyright © 2025 Sunny 4U Shayari . Designed by OddThemes