दोस्तों इस वीकेड हुनरबाज के मंच सेलिब्रिटी स्पेशल मनाने वाले हैं जिसमें सेलिब्रिटीस कंटेस्टेंटस के साथ परफोर्मेंस करतें हुए दिखाई देंगे। वहीं शो के एक Promo में सनम सन्चिता और सुबरता "तु सफर मेरा हैं तु ही मेरी मंजिल" सोंग में एक साथ परफोर्मेंस करतें हुए नज़र आ रहें हैं।
वहीं इस एक्ट के लिए पुरे मंच को बलून से सजाया गया है और इसी के बिच में यह परफोर्मेंस को सनम संचिता और सुबरता पुरा करतें हुए दिखाई दे रहें हैं। दोस्तों संचित और सुबरता को ज्वाईन करके सनम ने इस परफोर्मेंस को कुछ अलग ही लेबल में ले गएँ। और तीनों के जबरदस्त डांस परफोर्मेंस को देखकर हमारे तीनों जंज बहुत खुश हुए और खड़े होकर ताली बजाते हुए दिख रहें हैं।
दोस्तों वहीं इन तीनों के डांस से इंप्रेस हुए मिथुन दा मंच पर आकर बैठते हैं। और इन तीनों को अपने सर पर हाथ रखकर आशीर्वाद देने को कहतें हैं और फिर मिथुन दा कहतें हैं कि आज में सचमुच धन्या हो गया हूँ। इन तीनों डांसर का आशीर्वाद लेके।
तो दोस्तों आप कितना एक्साइटेड हो यह एपिसोड्स देखने के लिए हमें भी कमेंट बाक्स में जरूर बताएं और ऐसे ही हुनरबाज के लेटेस्ट अपडेट सबसे पाने के लिए हमें Follow जरूर करें धन्यवाद
एक टिप्पणी भेजें