दोस्तों सोनी टीवी ने अपने इंस्टागरम अकाउंट में एक विडियो शेयर किया हैं। जिसमें हमें अभिषेक बच्चन यामी गौतम और निमरत कौर इंडियस गोट टैंलेंट के मंच पर एन्ट्री करतें हुए नज़र आ रहें हैं जो अपने आने वाली मूवी दसवीं को परमोट करने के लिए आ रहें हैं। एन्ट्री करके जैसे ही तीनों मंच पर आते हैं वैसे ही बादशाह निमरत कौर से कहतें हैं कि आपका एक गाना आया था। "तेरा मेरा प्यार" तब से मैं आपको Like करता हूँ यह सुनकर निमरत कौर एकदम से शर्मा जातीं हैं और बादशाह से कहतीं हैं कि बादशाह मैं भी आपकी गानों की बिग बिग फैंन हूँ। फिर निमरत की यह बात सुनकर बादशाह मुसकुराते हुए कहतें हैं कि मैं अभी एकदम से लाल होग्या हूँ।
दोस्तों वहीं अभिषेक बच्चन के सबसे फेमस सोंग "कजरा रे कजरा रे तेरे काले काले नयना" सोंग में किरन खेर अभिषेक बच्चन और कुछ लेडिस भी डांस करतें हुए दिखाई दे रहीं हैं।
इनका डांस परफोर्मेंस देखकर शिल्पा शेट्टी खड़ी होकर हुनर सलाम देते हुए दिखाई दे रहें हैं। तो दोस्तों आप कितना एक्साइटेड हो यह एपिसोड्स को देखने के लिए हमें भी कमेंट बाक्स में जरूर बताएं और ऐसे ही इंडियंस गोट टैलेंट के लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमें Follow जरूर करें धन्यवाद..?
एक टिप्पणी भेजें