राॅकेट बन के उड़े Bajaj Finserv के शेयरों ने जानिए क्या थी वज़ह

Bajaj finserv share price


दोस्तों बजाज फिनसर्व ने अप्रैल-जून तिमाही जारी करते हुए 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट करने और 1:1 के अनुपात में बोनस जारी करने का भी घोषणा किया था. जबकि किसी स्टॉक की वैल्यू खुब होने के कारण ट्रेडिंग कम होती है. किसी भी शेयर का भाव बहुत ज्यादा रहेगा तो स्वाभाविक है कि उसे कम ही लोग खरीदेंगे. और कंपनियां इस स्थिति को दूर करने के लिए स्टॉक को स्प्लिट कर देती हैं


सभी सेवाएं देने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) के शेयर में मंगलवार के कारोबार के समय जबरदस्त रैली देखने को भी मिली. एक समय यह स्टॉक बीएसई (BSE) पर तकरीबन 06 फीसदी की छलांग लगाकर 1846 रुपये तक पहुंच गया था जबकि इसका कारण बजाज फिनसर्व के शेयरों के स्प्लिट (Bajaj Finserv Stock Split) और बोनस (Bajaj Finserv Stock Bonus) के डेट का पास आना है. बजाज फिनसर्व के शेयरों के स्प्लिट और बोनस के लिए 14 सितंबर को रिकॉर्ड तारिख तय किया गया है. इससे पहले एक दिन यानी आज इसी कारण बजाज फिनसर्व के शेयरों की जमकर ट्रेडिंग हुई है.


स्प्लिट होने के बाद बजाज फिनसर्व का क्या


जैसे उदाहरण के लिए मान लीजिए कि अभी बजाज फिनसर्व के एक शेयर का भाव 1800 रुपये है. अब अगर इसे 1:5 के अनुपात में स्प्लिट किया जाएगा तो एक शेयर की वैल्यू महज 360 रुपये रह जाएगी. वैल्यू कम हो जाने से अब ज्यादा इन्वेस्टर इसे खरीद पाएंगे.

Share:
Copyright © 2025 Sunny 4U Shayari . Designed by OddThemes