देखिये इस महा शुक्रवार को बंटी और बबली आ रहें हैं कौन बनेगा करोड़पति के शो में

 

देखिये सोनी टीवी के सबसे पपुलर शो "कौन बनेगा करोड़पति 13" के इस महा शुक्रवार को KBC में आने वाले हैं। "बंटी और बबली 2" के कास्ट सैफ़ अली ख़ान, रानी मुखर्जी,  सिद्धांत चतुर्वेदी, शर्वरी वाघ, हाॅट हिट पर दिखाई दे रहें हैं। 

हाॅट हिट पर पहले सिद्धांत चतुर्वेदी और शर्वरी वाघ गेम खेलते हुए दिख रहें हैं। और सिद्धांत चतुर्वेदी अमिताभ बच्चन के सामने उनके हीं एक फेमस डायलोग "रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं नाम हैं शहंशाह" पर रैप भी करते हैं।

फिर कुछ देर बाद रानी मुखर्जी और सैफ़ अली ख़ान Entry करते हुए कहते हैं कि सर ये दोनों ने हमें कमरे बंद कर दिया था।

शो के दौरान अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि आप दोनों में सबसे ज्यादा गुस्सा किसको आता हैं तभी रानी मुखर्जी कहतीं हैं। सर हर बंगाली के पीछे काली माँ छुपी रहतीं हैं।

दोस्तों अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो शेयर और काॅमेट करें। और ऐसी जानकारी सबसे जल्दी पाने के लिए हमें Follow भी करें।


Share:
Copyright © 2025 Sunny 4U Shayari . Designed by OddThemes