Home
मनोरंजन
Salman Ali और Aruna Dan ने किया Chak De O Chak De India Song पर परफॉर्मेंस
Salman Ali और Aruna Dan ने किया Chak De O Chak De India Song पर परफॉर्मेंस
By
Sunny Yadav
At
जुलाई 09, 2022
0
हाय Guy's इस वीकेंड Super star Singer 2 के अपकमिंग एपिसोड में हमें तापसी पन्नू और मिताली राज विशेष मेहमान के तौर पर नजर आने वाले हैं और दोनों अपने आने वाली मूवी ,,शाबास मिथू,, को प्रमोट करने के लिए आए हुए हैं दोस्तों यह मूवी मिताली राज के बायोपिक पर बनी हुई है
तो दोस्तों वहीं अरूणा दास और सलमान अली इस वीकेंड एक साथ "चक दे ओ चक दे इंडिया" सोंग पर परफॉर्मेंस कर रहे हैं अरुणा और सलमान अली के यह सोंग को सुनकर मिताली राज कहतीं हैं कि "आपने तो शिक्सर हीं मार दिया हैं दोनों ने इस सोंग को एकदम साधारण तरीके गया है फिर ये दोनों के आवाज़ लोगों के दिलों तक पहुंच गया। और शो पर मौजूद सभी कंटेस्टेंट् और कैप्टन मंच पर आकर यह सोंग को गाते हुए डांस करते हुए भी दिख रहें हैं
देखिए इस विडियो में
तो दोस्तों वहीं इस वीकेंड Mohd Danish मनी और सोयब अली एक साथ "टशन हैं इश्क का टशन हैं इश्क का" सोंग पर परफॉर्मेंस कर रहे हैं यह प्रोमो विडियो में यह भी देखने को मिल रहा हैं कि सोंग को स्टार्ट करते हैं सोयब अली फिर कुछ लाइन गाते हैं मनी अब गाने की बारी आती हैं Mohd Danish की फिर कुछ देर बाद तीनों के तीनों एक साथ गाते हैं तो जजेस के साथ साथ कंटेस्टेंट् भी खड़े होकर ताली बजाते हुए भी दिख रहे हैं
दोस्तों वहीं Rituraj इस वीकेंड अकेले ही परफॉर्मेंस करते हुए दिख रहे हैं Rituraj इस वीकेंड "मेरे मन बता दें तु किस ओर चला है तु" सोंग पर परफॉर्मेंस कर रहा है Rituraj अकेले ही अपने इस परफॉर्मेंस में चार चांद लगाते हुए दिख रहे हैं क्योंकि प्रोमो विडियो में यह देखने को मिल रहा हैं कि जब Rituraj गाते रहते हैं तभी तापसी पन्नू भी यह सोंग को गुनगुनाते हुए भी दिख रही हैं और Rituraj को तापसी पन्नू ये भी कहती हैं कि तुम बड़े होकर क्या जबरदस्त धमाका बनने वाले हो Rituraj के यह सोंग को सुनकर हमारे कैप्टन सायली काम्बले सलमान अली और अरुणीता और Mohd Danish भी Rituraj के यह सोंग से इंप्रेस हो जाते हैं वहीं हिमेश रेशमिया खड़े होकर ताली बजाते हुए भी दिख रहे हैं
तो दोस्तों आप कितना एक्साइटेड हो इस वीकेंड के यह एपिसोड को देखने के लिए हमें भी कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसे ही सुपरस्टार सिंगर 2 के लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमें Follow जरूर करें धन्यवाद
You Might Also Like
एक टिप्पणी भेजें